#DeeptiYadavGang #SandeepBishnoi #Murder
राजस्थान के नगौर में गैंगस्टर संदीप बिश्नोई का मर्डर दीप्ती गैंग ने किया है। दीप्ती यादव ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली। दीप्ती यादव ने कहा कि हमारा बंबीहा ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है। संदीप का मर्डर करके संदीप गोदारा का बदला लिया है।
दीप्ती यादव ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि भोलेनाथ का अंश हूं।